NSDL का PAN Card Registration Service सबसे आसान है, इसीलिए ज्यादातर लोग NSDL की पैन कार्ड सर्विस लेना पसंद करते है। कुछ दिन पहले RNFI Services ने भी NSDL PAN Card सर्विस को अपने पोर्टल में जोड़ा था, और अब Paynearby ने भी अपने वेबसाइट पर सर्विस को लाइव किया है। एनएसडीएल का बेस्ट पार्ट यही है, की इसमें न तो कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है ना ज्यादा देर वेट की जरुरत है। बस पैन कार्ड के लिए Apply करे और 30 मिनट्स के भीतर आवेदक के ईमेल पते पर ई पैन डिलीवर होगा।
इस सर्विस को कैसे एक्टिवेट करना है, पैन कार्ड के कैसे आवेदन करना, कौनसे डिवाइस को उपयोग eKYC करने के लिए किया जायेगा। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़िए।
NSDL PAN Card Registration and Activation
Paynearby के वेबसाइट में लॉगिन करके NSDL PAN Service एक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए आपके पास पहले से एक Paynearby की Retailer ID होनी चाहिए। यदि आपके पास रिटेलर आईडी नहीं है तो यहाँ क्लिक करके Paynearby के लिए रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक सेवाओं को सक्रीय करें। पेनियरबॉय में रजिस्ट्रेशन करते वक्र Referral code 9422030311 दर्ज करना ना भूले। रेफरल कोड का इस्तेमाल करके आप 200 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।