What is Credit Score or Cibil Score?
यदि आपने Personal Loan या Business Loan के लिए बैंक में या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट या एप्प के माध्यम से आवदेन किया है तो इसकी मंजूरी और नामंजूरी का फैसला काफी हद तक आपके Credit Score पर निर्भर रहता है। क्रेडिट स्कोर तीन अंकों का एक संख्या है, जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री को वर्णन करता है। बैंक और वित्तीय संस्थान (NBFC) से आपके लेनदेन के रिकॉर्ड पर यह संख्या निर्भर रहता है। क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, 300 सबसे कम क्रेडिट स्कोर है, जबकि 900 अधिकतम क्रेडिट स्कोर है।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर जीरो (शुन्य) है, तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट होने की संभावना ज्यादा होती है।
कैसे अपना क्रेडिट स्कोर बिल्ड उप करे? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद 3 महीने के अंदर आपका क्रेडिट स्कोर जरूर बिल्ड अप होगा, आगे पढ़ते रहिये।
यह भी पढ़े : Credit Bureau in India
KreditBee Referral Code
KreditBee App रजिस्ट्रेशन के लिए रेफरल कोड NANKUE1PY का उपयोग करे और पाये 150 रूपये कैशबैक।
क्या आपका Credit Score जीरो है?
यहाँ जीरो का मतलब आपका क्रेडिट स्कोर कुछ भी नहीं है। मतलब आप किसी एप्प/website के सहायता से Credit Score जांचते है तो आपको रिजल्ट में कुछ नहीं दिखाता है। बैंक या फिर किसी NBFS से लोन लेना हो तो आपका क्रेडिट स्कोर मिनिमम 750 तो भी होना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर बिल्ड अप करने के लिए मिनिमम आपके पास 2 महीने पुराना लोन अकाउंट होना चाहिए तभी आपका क्रेडिट स्कोर बनेगा।
इसे भी पढ़े : How to improve CIBIL score Hindi
Bike/Two Wheeler Finance
कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था आसानी से लोन प्रदान नहीं करती है। लेकिन कम दस्तावेज के सहारे भी आप व्हीकल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसलिए अगर आप टू-व्हीलर खरीदना चाहते है, तो यह एक बेटर ऑप्शन है, जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे और आपका क्रेडिट स्कोर भी बिल्ड अप होगा।
वित्तीय संस्था टू-व्हीलर के लिए आसानी से लोन प्रदान करते है। हालाँकि उनका ब्याजदर 28% से 36% तक होता है, इससे सावधान रहे।
यह भी पढ़े : Mobile on EMI without credit card
KreditBee App
यदि आप बाइक नहीं खरीदना चाहते है, है तो KreditBee App के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। KreditBee बिना क्रेडिट स्कोर के लोन की मंजूरी तो नहीं देगी, लेकिन 2 – 3 महीने बाद आपको मिनिमम 3000 से 5000 तक पर्सनल लोन के लिए मंजूरी देगा।
एक बार लोन मंजूर हो जाने के बाद आप वह लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। लोन लेने के 3 महीने के भीतर आपका क्रेडिट स्कोर बिल्ड होगा और आगे किसी और बैंक या NBFC से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। और मंजूरी भी जल्द मिल जायेगा।
KreditBee App रजिस्ट्रेशन के लिए रेफरल कोड NANKUE1PY का उपयोग करे और पाये 150 रूपये कैशबैक ।
इसे भी पढ़े : KreditBee EMI Card