What is Shopsy Flipkart in Hindi
Shopsy एक Ecommerce App है, जिसे Flipkart ने डेवलप किया है। अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा की Flipkart का इतना अच्छा खासा Mobile App और वेबसाइट है। फिर, फ्लिपकार्ट को एक और एप्प की जरुरत क्यों पड़ी। इसी बात को समझाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा हुआ है।
यदि आप Flipkart यूजर है, तो केवल फ्लिपकार्ट से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते है। इससे आपको पूरी तरह से यकीन हो जायेगा की Shopsy App Flipkart द्वारा ही विकसित किया गया है। अपने अकाउंट सेक्शन में सभी डिटेल्स वैसे ही होंगे जो आपने फ्लिपकार्ट में दर्ज कर रखा है। इस App के अलावा फ्लिपकार्ट का एक और ऍप है जिसे 2Gud के नाम से जाना जाता है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। फ्लिपकार्ट का शोप्सी ऍप Meesho App जैसा ही है, जिसमे आप रेफरल कमीशन अर्जित कर सकते है।
How does the Shopsy App Work?
Shopsy App का उपयोग करके आप निचे दिए 3 दिए गए 3 तरीकों से पैसे Online Earn कर सकते है।
1. Shopsy App एक Share and Earn पर आधारित ऍप है। मतलब जब भी आप किसी प्रोडक्ट की लिंक अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को शेयर करेंगे, बदले में आपको Shopsy द्वारा कमीशन प्रदान किया जायेगा।
2. दूसरा तरीका ऐसा है की आप जब भी Flipkart से कोई प्रोडक्ट स्वयं के लिए या फिर किसी और के लिए आर्डर करेंगे, आपको कैशबैक के रूप में कमीशन दिया जायेगा।
3. आप Shopsy App को अपने दोस्तों में शेयर करके भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है और आपके दोस्त भी भी Rs. 50 रूपये एक्स्ट्रा कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे। हमारा Referral Link का उपयोग करने पर आपको Rs. रूपये अतिरिक्त कमीशन दिया जायेगा।